
राइजिंग न्यूज रतलाम। धीरे-धीरे पंडालों में रौनक गरबे की धूम जमने लगी बढ़ने लगी है इस बीच बाजना बस स्टेंड 8 बजे 9 बजे छोटी- छोटी बालिकाओं का गरबा रास में उत्सव माहौल दिखाई देने लगा है
इस मौके पर गुरुवार को शहर की बाजना बस स्टेंड JSK क्लब (जय श्री कृष्णा) द्वारा 21 वां गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता, जुबिन जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन,जिला मंत्री रवि सोनी आदि ने आरती का लाभ लिया
जानकारी देते हुए आयोजन कर्ता अनिल अन्ना रोतेला और शांतु भाई ग्वाली ने बताया कि जय श्री कृष्णा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवदुर्गा उत्सव बडी धूम धाम से बनाया जा रहा है जिसके निमित महा आरती एवं कन्यापूजन का आयोजन आज महानवमी पर रखा गया है जिसमें आप सभी आमंत्रित है। आज इनाम भी वितरण किया जायेगा