भारतीय जनता पार्टी के रतलाम जिले के 20 मंडलो के अध्यक्षो के नामो की सूची निर्वाचन अधिकारी डॉ सुमेर सिंह ने जारी की

रतलाम/राइजिंग न्यूज़ भाजपा ने रतलाम जिले के 25 मंडलो में से 20 मंडलो के अध्यक्षो की घोषणा आज निर्वाचन अधिकारी डॉ सुमेर सिंह ने की । रतलाम शहर के तीनो मंडलो के अध्यक्ष को संगठन ने पुनः अवसर दिया है । जिनमे सूरजमल जैन मंडल से नीलेश गांधी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल से मयूर पुरोहित और कुशाभाऊ ठाकरे मंडल से आदित्य डागा को फिर से मंडलो की जिम्मेदारी मिली है ।
दीनदयाल मंडल और अम्बेडकर मंडल पर अभी घोषणा नही हुई है सूत्रों के अनुसार इन मंडलो में आम राय नही बन सकी । इसलिए अभी इन मंडल का नाम अभी सूची में नही है । रतलाम शहर में जिन तीन मंडलो की घोषणा हुई है वो सभी केबिनेट मंत्री चेतन्य कस्यप के करीबी माने जाते है ।