राइजिंग न्यूज़/रतलाम रतलाम में जिला दूध उत्पादन संघ की मीटिंग का आयोजन शहर के प्राचीन…

रतलाम, भारतीय जनता पार्टी की डॉ मोहन यादव सरकार में मध्यप्रदेश में दलितों,आदिवासियों ,पिछड़े वर्गों,…

भारतीय जनता पार्टी के रतलाम जिले के 20 मंडलो के अध्यक्षो के नामो की सूची निर्वाचन अधिकारी डॉ सुमेर सिंह ने जारी की

भाजपा के 20 मंडलो के अध्यक्ष की घोषणा, रायशुमारी के बाद नाम तय

रतलाम/राइजिंग न्यूज़ भाजपा ने रतलाम जिले के 25 मंडलो में से 20 मंडलो के अध्यक्षो की घोषणा आज निर्वाचन अधिकारी डॉ सुमेर सिंह ने की । रतलाम शहर के तीनो मंडलो के अध्यक्ष को संगठन ने पुनः अवसर दिया है । जिनमे सूरजमल जैन मंडल से नीलेश गांधी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल से मयूर पुरोहित और कुशाभाऊ ठाकरे मंडल से आदित्य डागा को फिर से मंडलो की जिम्मेदारी मिली है ।

दीनदयाल मंडल और अम्बेडकर मंडल पर अभी घोषणा नही हुई है सूत्रों के अनुसार इन मंडलो में आम राय नही बन सकी । इसलिए अभी इन मंडल का नाम अभी सूची में नही है । रतलाम शहर में जिन तीन मंडलो की घोषणा हुई है वो सभी केबिनेट मंत्री चेतन्य कस्यप के करीबी माने जाते है ।

Share.

Reporter, Ratlam District (M.P.) UID : 9010-5214-8079 Contact : 9981686865

Leave A Reply

error: Content is protected !!