राइजिंग न्यूज़/रतलाम रतलाम में जिला दूध उत्पादन संघ की मीटिंग का आयोजन शहर के प्राचीन…

रतलाम, भारतीय जनता पार्टी की डॉ मोहन यादव सरकार में मध्यप्रदेश में दलितों,आदिवासियों ,पिछड़े वर्गों,…

दो दिन पूर्व चाकूबाजी कर दूधवाले को घायल करने वाला अपराधी भोला पाटीदार पुलिस गिरफ्त में, आदतन अपराधी हैं भोला पाटीदार

चाकूबाजी का आरोपी भोला पाटीदार का पुलिस ने निकाला जुलुस

रतलाम/राइजिंग न्यूज़ सोमवार 16/12/24 रात लगभग 8 बजे भोला पाटीदार अपने कुछ साथियों के साथ एक दूधवाले पर चाकू से जानलेवा हमला किया था. जिसमे फरियादी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे आस पास रहने वाले लोगो से अस्पताल पहुँचाया. घटना की सुचना मिलते ही थाना माणकचौक पुलिस से घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए. 17/12/24 की रात पुलिस को भोला पाटीदार को पकड़ने में सफलता मिली.

क्या विवाद था

मालीकुआ क्षेत्र मे भोला उर्फ मोनू पाटीदार अपने साथियों के साथ मोबाईल चलाते हुए बीच सड़क पर कार चला रहा था। जिसे साईड मे चलाने की बात को लेकर विवाद करते हुए आरोपीगणो भोला पाटीदार एवं उसके साथीयो द्वारा फरियादी एवं उसके साथीयो के साथ चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहूंचाई गयी थी।

भोला पाटीदार का पुलिस ने निकाला जुलुस

क्या कार्यवाही हुई

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पर अपराध.क्र.674/24 धारा 296,115(2),118(1),109(1),351(2),3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये अनावेदक भोला उर्फ मोनु पाटीदार के विरुद्ध एन.एस.ए की कार्यवाही कर जिला दण्डाधिकारी महोदय रतलाम के कार्यालय से रा.सु.अधि. के अन्तर्गत अनावेदक भोला उर्फ मोनु पाटीदार का निरोध आदेश प्राप्त कर दिनांक 17.12.24 की रात्री मे अनावेदक भोला उर्फ मोनु पाटीदार पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 24 साल नि.चिन्तामण गणपति के सामने भुतनाथ की गली पैलेस रोड रतलाम थाना माणकचौक रतलाम गिरफ्तार किया गया। चाकूबाजी की घटना में भोला के अन्य साथियों की तलाश जा रही है।

Share.

Reporter, Ratlam District (M.P.) UID : 9010-5214-8079 Contact : 9981686865

Leave A Reply

error: Content is protected !!