राइजिंग न्यूज़/रतलाम रतलाम में जिला दूध उत्पादन संघ की मीटिंग का आयोजन शहर के प्राचीन…

रतलाम, भारतीय जनता पार्टी की डॉ मोहन यादव सरकार में मध्यप्रदेश में दलितों,आदिवासियों ,पिछड़े वर्गों,…

कलेक्टर ने किया सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष को आश्वस्त

Appointment of a female doctor will be done soon in Sailana

रतलाम/इंडियामिक्स सैलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लम्बे समय से महिला चिकित्सक ना होने से महिलाओं को उपचार में खासी दिक्कते हो रही हैं। इसी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने शुक्रवार को रतलाम कलेक्टर राजेश बॉथम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन प्रस्तुत कर सैलाना के स्वास्थ्य केन्द्र पर तुरन्त महिला चिकित्सक की नियुक्ति का आग्रह किया। कलेक्टर ने स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सीएचएमओ डॉक्टर संध्या बेलसरे से दूरभाष पर चर्चा कर सैलाना में महिला चिकित्सक नियुक्त करने के निर्देश दिए।

ज्ञापन में शुक्ला ने कहा कि सैलाना आदिवासी अंचल हैं। यहां की आबादी   के मान से एक महिला चिकित्सक की नितान्त आवश्यकता हैं। अक्सर महिलाओं को उपचार के लिए रतलाम जाना पड़ता हैं।जो आर्थिक, और मानसिक दोनों दृष्टि से कष्ट कारक हैं।आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार तो फिर भी अपना उपचार रतलाम पहुंच कर निजी अस्पतालों में करवा लेते है। पर गरीबों के लिए ये सम्भव नहीं। अगर सैलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला चिकित्सक की नियुक्ति हो जाती हैं तो हर तबके को राहत मिलेगी।

कलेक्टर ने बात की गंभीरता के मद्देनजर तत्काल सीएचएमओ को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। और शुक्ला को आश्वस्त किया कि जल्दी ही सैलाना के शासकीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति होगी।

Share.

संपादक, राइजिंग न्यूज़ संपर्क करे : risingnews.in@gmail.com

Leave A Reply

error: Content is protected !!