राइजिंग न्यूज़/रतलाम रतलाम में जिला दूध उत्पादन संघ की मीटिंग का आयोजन शहर के प्राचीन…

रतलाम, भारतीय जनता पार्टी की डॉ मोहन यादव सरकार में मध्यप्रदेश में दलितों,आदिवासियों ,पिछड़े वर्गों,…

रतलाम : नशे पर शिकंजा : नामली पुलिस ने एक लाख रूपये से अधिक कीमत की MD (ड्रग) व ब्राऊन शुगर (स्मैक) पकड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार

नामली पुलिस ने एक लाख रूपये से अधिक कीमत की MD (ड्रग) व ब्राऊन शुगर (स्मैक) पकड़ी

राइजिंग न्यूज़ रतलाम पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर शिकंजा कसती जा रही है इसी कड़ी में रतलाम पुलिस को एक ओर सफलता मिली है । जानकारी के अनुसार नामली पुलिस के थाना प्रभारी नामली विक्रमसिंह चौहान व थाना नामली की विशेष टीम द्वारा दिनांक 20.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रेम गिरी पिता अमर गिरी जाति गौस्वामी उम्र 43 साल निवासी ग्राम नयापुरा थाना नामली के कब्जे से MD ड्रग्स वजन 08.66 ग्राम एवं ब्राउन शुगर स्मैक पाउडर वजन 05.79 ग्राम कुल मादक पदार्थ 14.45 ग्राम अनुमानित कीमत करीबन 1,03,000/-रूपये को पकड़ा है ।

आरोपियों के पास मोटर साइकिल स्कुटी MP43MD6056 व मोबाईल भी था जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं.512/2024 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं। आरोपी से पुछताछ की तो आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त मादक पदार्थ स्वयं के पीने के लिये एवं आधा मादक पदार्थ भोला उर्फ राहुल पिता कैलाश सूर्यवंशी निवासी नामली को देने के लिये राजस्थान के चुपना के फरदीन उर्फ अय्यूब निवासी से लेकर आना बताया।

मामले में आरोपी भोला उर्फ राहुल पिता कैलाश सूर्यवंशी जाति चर्मकार उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 गढ के पीछे नामली जिला रतलाम को गिरफ्तार भी किया गया हैं। आरोपी फरदीन उर्फ अय्यूब निवासी चुपना राजस्थान की तलाश की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  • 1. प्रेम गिरी पिता अमर गिरी जाति गौस्वामी उम्र 43 साल नि. ग्राम नयापुरा थाना नामली
  • 2. भोला उर्फ राहुल पिता कैलाश सूर्यवंशी जाति चर्मकार उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 गढ के पीछे नामली जिला रतलाम (म.प्र.)

फरार आरोपी-

  • फरदीन उर्फ अय्यूब निवासी चुपना राजस्थान

जप्त मश्रुका

  • मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजन 08.66 ग्राम व ब्राउन शुगर स्मैक पाउडर 05.79 ग्राम कुल मादक पदार्थ का वजन 14.45 ग्राम कुल किमती 1,03,000/- रूपये
  • स्कुटी होण्डा स्कूटी MP43MD6056 किमती 25,000 रूपय
  • एक मोबाईल किमती करीबन 5,000 रुपये

Share.

संपादक, राइजिंग न्यूज़ संपर्क करे : risingnews.in@gmail.com

Leave A Reply

error: Content is protected !!