राइजिंग न्यूज़/रतलाम रतलाम में जिला दूध उत्पादन संघ की मीटिंग का आयोजन शहर के प्राचीन…

रतलाम, भारतीय जनता पार्टी की डॉ मोहन यादव सरकार में मध्यप्रदेश में दलितों,आदिवासियों ,पिछड़े वर्गों,…

राइजिंग न्यूज रतलाम/15 अक्टूबर मध्य प्रदेश गृह विभाग ने प्रदेश के आठ नगर पुलिस अधीक्षक स्तर के तबादला सूची जारी की है। जिसमे रतलाम के अभिनव वारंगे को खंडवा तो वही, बालाघाट में पदस्थ एस डी ओ पी सत्येंद्र घनघोरिया को रतलाम के नए सीएसपी की कमान सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार अवर सविच म.प्र. शासन गृह विभाग अन्नू भलावी के हस्ताक्षर से आठ सीएसपी अधिकारी स्तर के तबादला आदेश जारी की गई है। इसमें रतलाम सीएसपी अभिनव वारंगे को खंडवा भेजा गया है वही बालाघाट के सत्येंद्र घनघोरिया को रतलाम सीएसपी बनाया गया है।

इसी तरह शेर सिंह भूरिया एसडीओपी बदनावर को पुलिस अधीक्षक अजाक रतलाम, सुश्री वैशाली सिंह को उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा नीमच को नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट, अरविंद सिंह तोमर को सीएसपी खंडवा से एसडीओपी बदनावर, विवेक गुप्ता कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक (नारकोटिक्स मंदसौर) को कार्यवाहक नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर धार, अमित कुमार मिश्रा को नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर से अप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, अंजुल मिश्रा को नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट से एसडीओपी लांजी बनाया गया है।

Share.

संपादक, राइजिंग न्यूज़ संपर्क करे : risingnews.in@gmail.com

Leave A Reply

error: Content is protected !!